फरीदाबाद। फरीदाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में फरीदाबाद के जिला उपायुक्त की ऑफिशियल मेल पर धमकी भेजी गई, जिसमें धमकी के साथ धार्मिक नारा भी लिखा था। धमकी भरा मेल मिलते ही गुरुवार को तुरंत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। पूरा लघु सचिवालय खाली करा लिया गया। कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालकर पूरा परिसर सील कर दिया गया। इसके बाद डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और लघु सचिवालय का कोना-कोना खंगाला गया। फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जिला उपायुक्त के पास धमकी भरा मेल आने के मामले की साइबर सेल ने भी जांच शुरू कर दी है कि यह धमकी भरा ई-मेल कहां से भेजा गया। इसके अलावा लघु सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले को मेटल डिटेक्टर से गुजरकर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा पुलिस गेट पर तलाशी भी ले रही है। यहां पुलिस की अतिरिक्त टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।
फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह डीसी ऑफिस में एक ई-मेल आया, जिसमें ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद हमने अपना पूरा ऑफिस छान मारा। हमें ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हम उस ई-मेल की भी जांच करवा रहे हैं। पता कर रहे हैं कि ई-मेल कहां से आया? उस पर मामला दर्ज भी करवाया जा रहा है। साइबर विभाग को मामला बताया गया है। वह इसकी जांच में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ऑफिस हीं नहीं, बल्कि हमारा पूरा शहर वैसे भी सेफ है। यहां की सुरक्षा चाक-चौबंद है।
उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद के जिस लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी मिली, वहां अलग-अलग विभागों के करीब एक हजार कर्मचारी तैनात हैं। डिप्टी कमिश्नर का ऑफिस भी इसी लघु सचिवालय में है। धमकी का पता चलने पर जिस वक्त लघु सचिवालय को खाली कराया गया, उस वक्त वहां करीब 700 कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंच चुके थे। हालांकि जब जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला तो सभी कर्मचारियों को चेकिंग के बाद अंदर उनके ऑफिस में भेज दिया गया।