केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नेतृत्व में 170 अभ्यार्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
रांची। भारत सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला में झारखंड सहित देशभर के 51 हजार 236 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। शनिवार को रांची सहित देशभर में 47 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुये नागरिक सेवा को देव सेवा बताते हुये बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आॅनलाइन संबोधन में नियुक्ति पाने वाले युवाओं से कहा कि उनके कार्य का मकसद केवल पद प्राप्त करना नहीं है, बल्कि पद भारत की सेवा करने और देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिये है। पीएम नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पाने वालों में महिलाओं की संख्या देखकर प्रसन्नता जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में टॉप पांच में तीन महिलाएं हैं।

रांची के सीसीएल सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
रांची के सीसीएल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उपस्थित 170 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस रोजगार मेला में करीब तीन सौ झारखंड के युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिये चिन्हित किया गया था। नियुक्ति पत्र पाने वालों में कल्पना कश्यप, रीतेश राज लकड़ा, श्याम सुंदर तिवारी, प्रियांशु विनायक, आनंद राज, बसंत मेहता, अर्पित सिन्हा, नवीन कुमार, रीतेश सिकरवार, सुरेन्द्र उरांव सहित कई अभ्यार्थी शामिल थे। इन युवाओं को बैंक, ईपीएफओ, केंद्रीय उत्पाद, रेलवे, पोस्टल विभाग सहित केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में पोस्टिंग दी गई है।

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह 15वां रोजगार मेला है। जिसके माध्यम से 47 स्थान पर देश के करीब 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प पूरा हो रहा है। खास बात यह है कि रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र पाने वाले 51 हजार युवाओं में 28 प्रतिशत महिला हैं। जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ के संकल्प को पूरा करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। क्योंकि पीएम मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं।

इस मौके पर नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों में काफी खुशी देखी गयी। रांची में सीजीएसटी में पोस्टिंग पाकर खुशी जताते हुये निशा सिंह कहा कि यह दिन उनके लिये खास दिन है। क्योंकि लंबे संघर्ष के बाद नौकरी पाने का अवसर मिला। वहीं लोहरदगा के सुरेंद्र उरांव ने बतया कि उनको एमटीएस में नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के बाद से ही प्रतीक्षा कर रहे थे, आखिरकार वह समय आ गया है, जब हम अपने सपने को पूरा करने में सफल हुये।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version