रांची। राजधानी रांची के गोंदा इलाके में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में दो अपराधी घुसे और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक राकेश ने बताया कि अचानक दो अपराधी हथियार लेकर दुकान में घुस आये और उनके साथ मारपीट करते हुए 1.67 लाख रुपये लूट लिये। राकेश ने बताया कि दोनों अपराधियों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। एक अपराधी दुकान में हथियार तानते हुए ही घुसा और अंदर आते ही पैसा मांगने लगा। इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की, लगभग दस मिनट तक अपराधी दुकान में मौजूद रहे और जाने के समय दुकान का शटर बंद कर फरार हो गये। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version