-आरोपी उस्मान है कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष, पद से हटाया गया, गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर हिट एंड रन केस में अब तक तीन की मौत हो गई है। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बवाल कर दिया। भारी संख्या में आक्रोशित लोगों की ओर से मंगलवार को नाहरगढ़ पुलिस थाने का घेराव किया गया। लोगों द्वारा गणगौरी बाजार व आस पास के बाजारों को बंद करा दिया गया। छोटी चौपड़ पर गुस्साए लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। जगह जगह टायर जल दिए गए। पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी अलर्ट माेड पर है। जयपुर पुलिस ने कार ड्राइवर उस्मान खान के खिलाफ गैर इरादान हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी उस्मान खान को जिला उपाध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी से निलंबित कर दिया है।

सोमवार रात हुए इस हादसे में नाहरगढ़ रोड निवासी ममता कंवर (50), लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह लाेगाें का आक्राेश फूट पड़ा। मृतकाें के परिजन और स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने के सामने धरने पर बैठे गए और पचास लाख रुपये के मुआवजे और प्रत्येक पीड़ित परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे। हवा महल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य भी उनके साथ धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि भाजपा और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। भाजपा और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल रहे। भारी संख्या में आक्रोशित लोगों की ओर से नाहरगढ़ पुलिस थाने के बाहर घेराव किया गया है। लोगों की ओर से गणगौरी बाजार व आस पास के बाजारों को बंद करा दिया गया है। बाजारों में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। आसपास के सभी पुलिस थानों की फोर्स को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि एसयूवी को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था। घटना के समय वह नशे में था। उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसे रौंदता चला गया। ड्राइवर ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया। कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई। कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37) शामिल हैं। इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य सभी का सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version