रांची। डुमरी विधायक जयराम महतो ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ बोकारो थाना में एफआइआर दर्ज करायी है। जयराम महतो का आरोप है कि श्वेता सिंह के समर्थकों ने उन्हें रोका, उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी गाड़ी तोड़ दी।
क्या है पूरा मामला
जयराम महतो ने अपनी शिकायत में बताया है कि 3 अप्रैल को बोकारो में प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवाओं पर लाठीचार्ज में प्रेम महतो की मौत हो गयह थी। इसके बाद वह बोकारो जनरल हॉस्पिटल में मृतक के परिजनों से मिलने गये थे। जब वह प्रदर्शनकारी युवाओं के पास पहुंचे, तो श्वेता सिंह अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद थीं।
एफआइआर की धाराएं
जयराम महतो की शिकायत पर श्वेता सिंह के खिलाफ धारा 131, 191, 190, 126(2), 115(2) और 324(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जयराम महतो ने कहा कि वह विधायक से पहले पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में किसी की ताकत नहीं है कि उन्हें कहीं आने-जाने से रोक सके।