अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शकों और निर्माताओं में काफी उत्साह था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी थी। हालांकि ‘जाट’ ने अपने बजट का आधा हिस्सा कमा लिया है, मगर अब धीरे-धीरे दर्शकों की दिलचस्पी इसमें कम होती दिख रही है। अब रिलीज के आठवें दिन की कमाई सामने आ गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज के आठवें दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 61.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। इसमें सनी देओल एक दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में जबरदस्त छाप छोड़ते दिख रहे हैं। रणदीप की परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। साथ ही विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हाल ही में सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘जाट’ के सीक्वल का एलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “अपने नए मिशन पर निकला जाट। ‘जाट 2’ के लिए हो जाएं तैयार।” अब तक ‘जाट’ का मुकाबला सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से हो रहा था, जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। अब सनी देओल की फिल्म को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार मैदान में उतर आए हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर नई भिड़ंत शुरू हो गई है।