रांची। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों का हमला हुआ था। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गये थे। इन मारे गये पर्यटकों को लेकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने पहलगाम के शहीदों के परिजनों को अपना चार महीने का वेतन देने का एलान किया है। इस एलान को उन्होंने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि बताया है।
घटना ने मुझे अंदर तक झकझोरा
सोशल मीडिया पर इरफान अंसारी ने लिखा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया हमला न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि उन्होंने भारत की आत्मा और प्रत्येक भारतवासी पर हमला किया है। इस घटना ने मुझे काफी अंदर तक झकझोर दिया है। मैंने फैसला लिया है कि शहीद परिवारों को मैं अपने चार महीने का वेतन श्रद्धांजलि के तौर पर दूंगा। यह मेरा फर्ज है कि मैं पीड़ित परिवारों के इस दुख में उनके साथ खड़ा रहूं। शहीदों का बलिदान अमूल्य है। परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।