हजारीबाग। वक्फ संशोधन बिल को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौरा खूब चल रहा है। झारखंड सरकार के मंत्री भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में झारखंड सरकार के मंत्री और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत का फैसला हरदम सही नहीं होता है। देश में अल्पसंख्यकों को उतना ही हक जितना बाकी को है। बहुमत की अंधी दौड़ में देश को जिस तरह से धकेलना की कोशिश की जा रही है देश उनको कभी माफ नहीं करेगा।

मंत्री सुदिव्य कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों को लाभ बताने वाली सरकार ने बिल वापस ले लिया था। मुसलमानो को फायदा बताने वाले लोग मुसलमान के सामने आकर इस बिल के बारे में क्यों नहीं बता रहे हैं।

दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल की परीक्षा में पास हो गया है। वक्फ संशोधन बिल 2025 पहले लोकसभा से पास हुआ। अब दिन-रात की चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पारित हो गया है। वक्फ बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि 95 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट दिया। वक्फ बिल को कानून बनने में बस अब एक कदम की दूरी है। वक्फ बिल को संसद की मंजूरी मिल गई। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह कानून की शक्ल ले लेगा। वक्फ अमेंडमेंट बिल 2025 को राज्यसभा से पास कराना मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी अड़चन थी। लेकिन सरकार ने वहां से भी इसे बहुमत से अधिक संख्या बल से पास करा लिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version