लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़गड़वा गांव के निकट स्थित ईंट भट्ठा और क्रशर के पास शुक्रवार की देर रात पीएलएफआई के नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। इसमें भट्टे में काम कर रहे लोहरदगा निवासी मजदूर अलीम अंसारी को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । चंदवा में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी करते हुए नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी वसूलने के लिए शुक्रवार की देर रात लगभग छह की संख्या में हथियारबंद नक्सली भट्ठा के पास पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग के बाद मजदूरों में भगदड़ मच गई। भागने के क्रम में ही एक मजदूर के कमर में गोली लग गई। इसके बाद नक्सली पत्थर क्रशर के पास पहुंचे और वहां उपस्थित मजदूर तथा अन्य कर्मियों से मोबाइल छीन लिया। नक्सलियों ने वहां भी फायरिंग किया और पीएलएफआई के नाम से एक पर्चा छोड़ कर चले गए।
पर्चा में लिखा हुआ है कि बिना संगठन से बात किया भट्ठा अथवा क्रशर में काम ना करें। इधर नक्सलियों के जाने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल मजदूर अलीम अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डीएसपी अरविंद कुमार ने शनिवार को बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।