रांची। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को अलग-अलग शिष्टमंडल ने शुक्रवार को राजभवन में मुलाकात की। इसी क्रम में आदिवासी छात्र संघ, केन्द्रीय समिति का एक शिष्टमंडल ने गुमला जिला अंतर्गत प्रस्तावित विश्वविद्यालय और छात्रहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से गुमला में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का नाम “पंखराज बाबा कार्तिक उरांव विश्वविद्यालय” रखने का आग्रह किया गया है। इसके अतिरिक्त, शिष्टमंडल ने राज्यपाल से राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराए जाने के लिए पहल करने का आग्रह किया। वहीं, राज्यपाल से आदिवासी भूमिज समाज कल्याण समिति के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की।
विधानसभा के बजट सत्र के शून्यकाल में सिल्ली विधायक अमित कुमार की ओर से चुहाड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के तैल चित्र को झारखंड विधानसभा भवन में लगाए जाने के संबंध में उल्लेख करते हुए कहा कि इस निर्णय से भूमिज समाज में व्यापक असंतोष उत्पन्न हो रहा है तथा इससे भूमिज और कुर्मी समाज के मध्य टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। शिष्टमंडल ने राज्यपाल से विधानसभा में रघुनाथ महतो का तैल चित्र लगाए जाने के प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए आग्रह किया।
वहीं, राज्यपाल से श्री साईं सेवा ट्रस्ट, गिंजो ठाकुरगांव के एक शिष्टमंडल ने ट्रस्ट के सचिव शिव कुमार तिवारी के नेतृत्व में राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। शिष्टमंडल ने राज्यपाल को साईं मंदिर, गिंजो ठाकुरगांव की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
इसके अलावा राज्यपाल से नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने राजभवन में भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल को सिंह ने मई, 2025 में प्रस्तावित विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया।