अररिया। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को प्रभात फेरी सह शोभा पदयात्रा निकाला गया।

यह प्रभात फेरी शिवपुरी जयप्रकाशनगर स्थित अंबेडकर भवन से निकलकर बस स्टैंड,एडीबी चौक,चांदनी चौक होते हुए नगर थाना से होकर समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा स्थल पर आकर समाप्त हुआ।इस दौरान प्रभात फेरी में बड़ी संख्या दलित संगठनों, महिलाओं के साथ साथ विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।जो बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार रजक और सचिव सुबोध कुमार की अगुवाई में प्रभात फेरी सह शोभा पदयात्रा निकाला गया।पदयात्रा की समाप्ति के बाद समाहरणालय स्थित प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पण और माल्यार्पण किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version