रामेश्वरम। प्रधानमंत्री मोदी आज नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। श्रीलंका के दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी आज (6 अप्रैल) तमिलनाडु पहुंच रहे हैं। वह आज दोपहर 12 बजे वह नए पंबन रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे और सड़क पुल से एक रेलगाड़ी और एक जहाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान वह भारत के पहले वर्टिकल सस्पेंशन समुद्री पुल, पम्बन ब्रिज पर यातायात संचालन का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद स्वामी दोपहर 12.45 बजे रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।
तमिलनाडु सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर 1.30 बजे रामेश्वरम में तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा पूरी हो चुकीं परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह नए पंबन रेलवे पुल का उद्घाटन करने के साथ ही रामेश्वरम एवं ताम्बरम (चेन्नई) के बीच नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर रामेश्वरम-रामनाथपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। रामेश्वरम में सुरक्षा ड्यूटी में 5,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। भारतीय नौसेना समुद्री क्षेत्र पर सक्रियता से निगरानी रख रही है।