संभल। जिले में हुई हिंसा मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क नखासा थाने पहुंचे। सांसद से एसआईटी ने तीन घंटे तक पूछताछ की।

एसआईटी के पूछताछ प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 24 नवम्बर 2024 को जो घटना हुई थी, उसमें जो अभियोग दर्ज हैं, उसकी जांच एसआईटी कर रही है। इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए सांसद को समन भेजा गया था। मंगलवार को कई अधिवक्ताओं के साथ सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गये। तीन घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद सांसद घर के लिए रवाना हो गये।

पत्रकारों से सपा सांसद ने बताया कि जांच प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए मुझे बीएनएसएस की धारा 35 का नोटिस भेजा गया था। उसी के तहत मैं यहां पर जांच में सहयोग करने के लिए पहुंचा हूं। उनके बयान दर्ज किए गए हैं। यह कानूनी प्रक्रिया है। मैं जांच टीम का पूरा सहयोग करूंगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version