अररिया। एसएसबी 56वीं वाहिनी के पथराहा बाह्य सीमा चौकी के बल ने बीती रात पथराहा के मेहता टोला के पास एक तस्कर को 360 बोतल नेपाली शराब और 10 हजार 200 रूपये के साथ गिरफ्तार किया।
एसएसबी जवानों ने यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 190/2 के पास भारतीय परिक्षेत्र में की।तस्कर शराब के खेप को रात के अंधेरे में नेपाल से भारत की ओर ला रहा था।इसी दौरान मुख्य आरक्षी कमांडर सुनील कुमार के नेतृत्व में कुल चार एसएसबी जवानों की टीम ने उसे धर दबोचा।पकड़े गए तस्कर को आवश्यक कार्रवाई के लिए एसएसबी द्वारा उत्पाद विभाग के सुपुर्द गिरफ्तार तस्कर के साथ शराब को सुपुर्द कर दिया गया।