नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार और देश की शान बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को माओवादियों ने धमकी दी है। जानकारी के अनुसार अक्षय और साइना को शहीद जवानों के परिवारों को मदद पहुंचाने के खिलाफ यह धमकी दी गई है।
गौर हो कि अक्षय और साइना के अलावा भी कई ऐसे जाने माने लोग है, जिन्होंने शहीद जवानों के परिजनों की मदद की है, अगर आप केवल अक्षय की बात करें तो वह हर मौके पर देश के जवानों के साथ खड़े दिखते है। शहीद जवानों के परिजनों के लिए वह खुद भी मदद करते रहे हैं और देश की अन्य जनता से भी मदद की अपील की है।
शहीद जवानों की मदद के लिए पिछले दिनों अक्षय ने सरकार की मदद से ‘भारत के वीर’ नाम से एक वेबसाइट और मोबाइल एप का उद्घाटन किया था। इस वेबसाइट और एप के जरिए देश या विदेश से लोग शहीद जवानों के परिजनों तक आर्थिक मदद पहुंचा सकते हैं, अब तो लोग बड़ी संख्या में इस योजना से जुड़ रहे है।
आपको बता दें कि अक्षय के अलावा बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी 12 शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया था। इनके अलावा, क्रिकेट गौतम गंभीर, अभिनेता विवेक ओबरॉय के साथ अन्य कई ऐसे लोग है, जिन्होंने शहीद जवानों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।