नई दिल्ली: एक स्टिंग आपरेशन में पाक्सितान के आतंकी संगठनों से बड़े पैमाने पर फंड लेकर कश्मीर में अशांति फैलाने का खुलाशा होने के बाद अलगाववादियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को अलगाववादी नेता दिल्ली आये जिसके बाद एनआईए पूछताछ करेगी।
कश्मीर घाटी में हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने और सेना पर पत्थरबाजी की घटनाओं के लिए अलगाववादी पाकिस्तानी आतंकी संगठन बड़े स्तर पर फंड लेने के आरोप में एनआईए ने दो अलगाववादी नेताओं को समन देकर सोमवार को दिल्ली तलब किया है। दिल्ली पहुंचे अलगाववादी नेताओं से एनआइए मंगलवार को पूछताछ कर सकती है। तहरीक-ए-हुर्रियत के फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’ और जावेद अहमद बाबा उर्फ ‘गाजी’ को अन्य दस्तावेजों सहित कुछ बैंक और संपत्ति के दस्तावेज लेकर एनआईए टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है, जहां उनसे पूछताछ होगी। बतादें कि एक चेनल ने कुछ समय पूर्व ही एक स्टिंग आपरेशन कर यह खुलाशा किया था कि घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में पाक परस्त आतंकवादियों का पैसा लगता है।