नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को कहा कि आप विधायकों ने उन पर विधानसभा में हमला किया। बागी तेवर अख्तियार करने के बाद मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के अरोप लगाए हैं।
आप विधायकों ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई की और उनको घेरकर गला दबाने की कोशिश की गई। अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जिम्मेदार ठहराया है।
मिश्रा ने डिप्टी सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिसोदिया के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि दर्जन भर विधायक कपिल मिश्रा को पकड़ कर पीट रहे हैं। हंगामे के बाद कपिल मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर किया।
टीवी रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि आप के विधायकों ने मुझे लात और घूंसों मारा-पीटा। मारपीट करने वालों में मदन लाल, जरनैल सिंह शामिल थे। मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इशारे पर आप विधायकों ने मुझे पीटा है। साथ ही कपिल ने कहा कि जब आप विधायक मुझे पीट रहे थे तो केजरीवाल और सत्येंद्र जैन सदन में हंस रहे थे।
सदन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि ”मैंने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को पत्र लिखा था। मुझे सदन में बोलने नहीं दिया, इसलिए मैंने रामलीला मैदान पर एक विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की। मैं इंतजार कर रहा था कि मुझे बोलने का मौका मिलेगा। सीट से आगे बढ़ते ही चार या पांच विधायकों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।