नयी दिल्ली: देशभर में जिओ ने फ्री कालिंग और मुफ्त में डेटा (इन्टरनेट) देकर लोगों के बछ वह छवि बनायीं जो आज तक कोई कंपनी नहीं बना सकी। वहीँ जिओ को उसकी सर्विस को लेकर अवार्ड दिया गया है।

देशभर में लोगों के बीच धूम मचाने वाले रिलायंस जियो ‘डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ 2017 से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड टीएम फोरम की ओर से जिओ को दिया गया है। जिओ ने अपनी सेवाओं के जरिये पिछली साल के लांचिंग से अभी तक 9 करोड़ उपभोक्ता बनाने को लेकर दिया गया है। बतादें कि टीएम फोरम एक गैर लाभकारी दूरसंचार से जुड़ा हिस्सा है। ‘डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ उस कंपनी या संगठन को दिया जाता है, जिसने समाज में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय और अभिनव योगदान दिया हो।

 

वहीँ जिओ की इन्टरनेट और फ्री कालिंग की सर्विसेस से करोड़ों लोग डिजिटलीकरण से जुड़े हैं। हालाँकि अब जिओ ने फ्री डेटा और कालिंग के आफर ख़त्म कर दिए हैं। जिओ ने अब कई बेहतरीन प्लान लंच किये हैं। जिनके माध्यम से उपभोक्ता अपनी सेवाओं को जारी रख सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version