चेन्नई: राजनीति की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि आज भी राजनीति में बहुत ही अच्छे लोग मिल जायेंगे। लेकिन वह राजनितिक व्यवस्था के आगे टूट चुके हैं। यहाँ व्यवस्था में ही भ्रष्टाचार और खामियां व्याप्त हैं। ऐसे में लोगो को मानसिक तौर पर बदलाव लाने की जरुरत हैं। साथ ही राजनीति में आने के सवाल पर रजनीकांत ने कहा कि वह भविष्य में राजनीति में आ सकते हैं।
अपनी फिल्म रोबोट 2.0 के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे रजनीकांत ने भारतीय राजनीतिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल किया है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सुपरस्टार रजनीकान्त ने कहा कि राजनीति में आज भी अच्छे नेता मौजूद हैं पर व्यवस्था भ्रष्टाचार फ़ैल चुका है। यह बातें उन्होंने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। प्रशंसकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रजनीकांत ने कहा ‘मेरा अपना पेशा है, अपना काम है। मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके पास भी अपने काम हैं। जाइये और अपने काम कीजिए।
हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा। इसके अलावा एक कार्यक्रम में राजनीति में आने के विषय पर रजनीकांत ने कहा कि ‘अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा।‘ वहीँ रजनीकांत ने यह भी कहा कि वह राजनीति के खिलाफ है नेताओं के नहीं।
रजनीकांत ने कहा कि वह समय होगा तो राजनीति में भी आ जायेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव लाने की जरुरत है। नेता तो बहुत अच्छे है। इस मौके पर उन्होंने एमके स्टालिन, अंबुमणि (रामदास) और सीमन जैसे तमिल दिग्गज नेताओं के नाम भी लिए। रजनीकांत ने लोगों से अपील की कि वह मानसिक बदलाव लायें। तभी व्यवस्था बदलेगी उसी के साथ देश में बदलाव आयेगा।