दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) बोर्ड ने चौथी किराया समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के नए किराए के दर की घोषणा आज शाम कर दी गई। अब यात्रियों को दो किलोमीटर के लिए 10 रूपये किराया देना होगा।

नए किराये के तहत 2 से 5 किमी के लिए 15 रुपये, 5 से 12 किमी के लिए 20 रुपये, 12 से 21 किमी के लिए 30 रुपये और 32 किमी से अधिक दूरी के लिए 40 रुपये देने होंगे।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से गठित किए गए पैनल ने हाल ही में न्यूनतम किराये को 8 से 10 रुपये करने और अधिकतम किराये को 30 से 50 करने की सिफारिश की थी।

समिति ने हर साल जनवरी में किराये को रिवाइज करने की भी सुझाव दिया है।

आपको बता दें कि मेट्रो किराये में पिछली बार 2009 में बढ़ोतरी की गई थी। तब न्यूनतम किराये को 6 रुपये से बढ़ाकर 8 और अधिकतम किराये को 22 से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version