वाशिंगटन:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अमेरिकी नौसेना का युद्धपोत चीन द्वारा नियंत्रित विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीप के करीब आया है। अमेरिका अधिकारी के अनुसार, युएसएस डेवे जहाज बुधवार को स्प्राटली आइसलैंड चेन मिसचीफ रीफ (मानव-निर्मित चीनी द्वीप) के 20 किलोमीटर के दायरे में नौसैनिक अभियान की स्वतंत्रता अभियान के तहत पहुंचा।

पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने ‘सीएनएन’ को बताया, हम दक्षिण चीन सागर सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नियमित तौर पर अभ्यास करते हैं।

उन्होंने कहा, हम अंतर्राष्ट्रीय कानून के दायरे में हैं। जहां भी अंतर्राष्ट्रीय कानून अनुमित देता है वहां हम हवाई, नौसैनिक अभियान संचालित कर सकते हैं।

चीन ने इससे पहले ऐसे अभियानों को कानूनों का गंभीर उल्लंघन और जानबूझकर की जाने वाली उत्तेजक कार्रवाई करार दिया है।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन ने कहा कि ऐसे अभियान किसी भी एक देश या किसी एक देश के समुद्री क्षेत्र के बारे में नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version