मुंबई:  अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे गायक अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में ट्विटर छोड़ने वाले गायक सोनू निगम को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सलाह दी है कि वह ‘कुछ लोगों की नकारात्मकता’ से प्रभावित नहीं हों। एक ट्वीट में खेर ने कहा, प्यारे सोनू! तुमने अपनी पहचान खुद बनाई है। तुम साहसी हो, मौलिक हो, प्रेरणादायक हो, सफल इंसान हो और एक योद्धा हो। दूसरों की नकारात्मकता से खुद को प्रभावित मत होने दो।

एक महिला के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के लिए अभिजीत का ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया, जिसके विरोध में सोनू ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया।

इससे पहले अपने 24 पोस्ट में सोनू ने यह भी बताया कि वह ट्विटर क्यों छोड़ रहे हैं?

अजान के दौरान लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताने के बाद विवादों में फंसे सोनू ने ट्वीट कर कहा था, मेरा कोई धर्म नहीं है। मैं अपने धर्म का पालन करता हूं, जिसमें मैं सब में से अच्छे का चुनाव करता हूं। जो समझ सकते हैं, इस बात को जानते हैं और जो नहीं समझ सकते, उनके साथ मेरी दुआएं हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version