पटना: क्या बेनामी लैंड डील मामले में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी का सामना कर रहे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का सरकार में सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर से भरोसा डोल रहा है? मंगलवार को आयकर विभाग के छापों के तुरंत बाद लालू के ट्वीट से कुछ यही संकेत मिले। हालांकि अटकलबाजी ज्यादा बढ़ती इससे पहले ही लालू ने गठबंधन न टूटने का ट्वीट कर मामले को शांत कर दिया।
लालू और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़े कथित बेनामी लैंड डील मामले में मंगलवार को आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की है। इसके बाद लालू ने बीजेपी और आरएसएस पर ट्विटर के जरिए जमकर निशाना साधा। आयकर विभाग की कार्रवाई पर लालू ने एक ऐसा ट्वीट भी किया, जिससे वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते लगे। उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी को नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा।’ इस ट्वीट से ऐसी अटकलें लगीं की वह नीतीश पर तंज कस रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने इस अटकलबाजी पर विराम लगाते हुए एक घंटे के बाद ट्वीट किया कि बिहार में महागठबंधन अटूट है। उन्होंने कहा, ‘ज्यादा लार मत टपकाओ। गठबंधन अटूट है। अभी तो समान विचाराधारा के और दलों को साथ जोड़ना है। मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता।’
RSS-BJP को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है। इनको पता है कि लालू इनके झूठ,लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ।
पूर्व रेल मंत्री ने आईटी की छापेमारी के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट कर बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लालू ने कहा, ‘RSS-BJP की लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है। इनको पता है कि लालू इनके झूठ,लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ।’
- उन्होंने खुद को न हारने वाला योद्धा करार देते हुए लिखा, ‘पूंजीपतियों के सरगनाओं सुनो, गरीबों का समर्थन और आशीर्वाद मेरे साथ है। लालू न हारा है,न थका है। अपराजेय योद्धा की तरह सदा लड़ा और जीता हूं।’
पूँजीपतियों के सरगनाओं सुनो, ग़रीबों का समर्थन व शुभ आशीर्वाद मेरे साथ है।लालू न हारा है,न थका है।अपराजेय योद्धा की तरह सदा लड़ा और जीता हूँ
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद बीजेपी को बिल्कुल बख्शने के मूड में नहीं दिखे। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बीजेपी पर कई तीखे वार किए। उन्होंने साथ ही उन ठिकानों से जुड़े लोगों के नाम बताने को भी कहा जहां छापेमारी की गई है।
अरे पढ़े-लिखे अनपढो,ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई।BJP समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटको (सरकारी तोतों) से लालू नही डरता।
लालू ने आगे ट्वीट किया, ‘BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं।’
BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा।
चारा घोटाला और बेनामी संपत्ति मामले में लालू की परेशानी जहां बढ़ती जा रही है। वहीं, विपक्ष उनके सहयोगी नीतीश कुमार को भी घेरने में लगा हुआ है। मुख्य विपक्षी बीजेपी, नीतीश पर लालू से गठबंधन तोड़ने का दबाव बना रहा है। पिछले कुछ दिनों से लालू की कथित बेनामी संपत्ति को लेकर नए-नए आरोप लगा रहे बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा, ‘नीतीश कुमार को दोबारा विचार करना चाहिए, क्योंकि वह ऐसे लोगों के साथ सरकार कैसे चला पाएंगे जो भ्रष्टाचार और घोटालों में संलिप्त है।’
ज़्यादा लार मत टपकाओ।गठबंधन अटूट है।अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है।मै BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नही डरता
बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने लालू और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़े कथित बेनामी लैंड डील मामले में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक 1000 करोड़ रुपये की लैंड डील्स के मामले में दिल्ली और गुड़गांव में 22 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये छापे उन कंपनियों और लोगों के यहां मारे गए हैं जो लैंड डील के मामले में लालू से जुड़े रहे हैं। बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई सुबह 8.30 बजे के आसपास शुरू की गई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू के दामाद शैलेश कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है।