‘बाहुबली 2 : द कॉनक्लूजन’ ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है. इस फ़िल्म के जादू से बॉलीवुड के सितारे भी अछूते नहीं रहे हैं. पहले ऋषि कपूर और कंगना रनौत के बाद अब बारी है आलिया भट्ट की.
‘बाहुबली-2’ देखने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट न केवल फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली, बल्कि इसके एक्टर प्रभास की भी फ़ैन हो गई हैं.
और आलिया ने सबके सामने कहा है कि वो आने वाले समय में प्रभास के साथ काम करना चाहती हैं.
आलिया रविवार 14 मई को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बात कर रही थीं और उनके सवालों के जवाब दे रही थीं. उनके एक प्रशंसक ने उनसे ‘बाहुबली 2 : द कॉनक्लूजन’ को एक शब्द में बताने के लिए कहा. इस पर आलिया ने कहा, ‘रॉक-बस्टर.’
आलिया ने कहा, “इस बेहतरीन फिल्म के लिए एक नया शब्द. रॉक-बस्टर. बेहद पसंद आई.”
आलिया ने बाद में यह भी कहा कि प्रभास उनके पसंदीदा दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं.
आलिया से जब यह पूछा गया कि क्या वह प्रभास के साथ काम करना चाहेंगी, उन्होंने कहा, “बिल्कुल!”
24 साल की आलिया इस वक्त ‘ड्रैगन’ और ‘गली बॉय’ फ़िल्में कर रही हैं. ‘ड्रैगन’ में उनके साथ रणबीर कपूर हैं. वह इस फ़िल्म को लेकर उत्साहित हैं.