बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता तो आप सबको याद ही होगी। फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में रीना की पहली झलक देखने को मिली थी। हाल ही में रीना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, रीना का वजन पहले से काफी बढ़ गया है।
कयामत से कयामत तक रिलीज होने से पहले कर ली थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कयामत से कयामत तक’ रिलीज होने के साथ ही ये खबर आई थी कि आमिर शादीशुदा हैं। बता दें कि फिल्म में उनकी पत्नी रीना भी नजर आई थीं।
OMG: टाइगर श्रॉफ की को-स्टार को जबरदस्ती घर से निकाला क्योंकि वो…
आमिर-रीना की लव स्टोरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक रीना, आमिर के पड़ोस में रहती थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। लेकिन दोनों के धर्म की वजह से रीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए। जिसके बाद उन्होंने 1986 में घर से भागकर शादी कर ली। उस दौरान आमिर की उम्र 21 साल और रीना की उम्र 20 साल थी।
फिर 16 साल बाद दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। हालांकि दोनों के तलाक की वजह आज तक सामने नहीं आई है।