“स्नैक वाला गेम याद है ना? तब नोकिया का 3310 भी याद ही होगा। 17 साल बाद नए लुक के साथ अब नोकिया 3310 मोबाइल सेट की वापसी हो गई है। आज नोकिया के राइट्स वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इसे लॉन्च कर दिया है।”
इस सेट को नए डिजाइन, एडवांस फीचर के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। यहां इसकी कीमत भी 3310 रूपए रखी गई है। जानकारी के मुताबिक इसकी ऑफलाइन बिक्री 18 मई से शुरू हो जाएगी। अभी कंपनी द्वारा इसकी प्री-बुकिंग की जा रही है। कंपनी ने दुनियाभर में इसकी कीमत 49 यूरो करीब 3400 रुपए तय की है।
इसे लेकर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि नोकिया 3310 का पुनर्जन्म एक दिलचस्प घटना है। जो सादगी की खूबियों पर मुहर लगा रही है। आइए इस बहुचर्चित सेट की कुछ खास बातों पर गौर करते हैं-
यह होगा फायदा
इस बार 3310 में 2 MP कैमरा भी मिलेगा। फोन में1.3 GHz Quad core प्रोसेसर भी है। फोन की इंटरनल मेमोरी 16जीबी हैसाथ ही यह 32जीबी माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट करेगा। और सबसे बड़ी बात इस छोटे फोन को जेब में रखना आसान होगा।
ये हो सकती है परेशानी
यह केवल 2 जी पर काम करेगा । इसमें फेसबुक , वॉट्सऐप जैसा ऐप चलाना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा अन्य ऐप्स का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे। फोन की स्क्रीन 2.4 इंच मतलब काफी छोटी है। बात करें कीमत की तब 3000 रुपए तक में 3 जी फोन आसानी से उपलब्ध हैं।