NEW DELHI: इंग्लैंड में 1 जून से होने वाले चैंपियंस ट्राफी मैच के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 खिलाड़ियों इस टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। टीम में मनीष पांडे और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।
यह रही पूरी टीम…
1. विराट कोहली (कप्तान)
2. शिखर धवन
3. रोहित शर्मा
4. अजिंक्य रहाणे
5. महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर)
6. युवराज सिंह
7. केदार जादव
8. हार्दिक पंड्या
9. आर अश्विन
10. रवींद्र जडेजा
11. मोहम्मद शमी
12. उमेश यादव
13. भुवनेश्वर कुमार
14. जसप्रीत बुमराह
15. मनीष पांडे
आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून को इंग्लैंड में होगा। पिछले चैंपियन भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से है। ग्रुप B में भारत के कब-कब मुकाबले 4 जून : भारत vs पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंघम, 3.00 pm 8 जून : भारत vs श्रीलंका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm 11 जून : भारत vs द. अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदन, 3.00 pm ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं । सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को, फाइनल 18 जून को खेला जाएगा।