दिल्ली : लम्बे समय से वेतन आयोग की सिफारिशें अटकी पड़ी हुयी थीं जिसने अब जाकर मंजूरी मिल गयी है । सातवें वेतन आयोग में जो सिफारिशें की गई थीं उनको मंजूरी मिल चुकी है और अब सैन्यबलों को मई की सैलरी में एरियर मिलेगा। सैन्यबलों का करीब 8 महीने लंबा इंतजार खत्म हो चुका है। पिछले हफ्ते ही केंद्रीय मंत्रीमंडल ने सैन्यबलों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का आदेश दिया था।

आपको बता दें कि 1 जनवरी 2016 से ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी गई हैं। इस महीने की सैलरी में बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ एरियर भी मिलेगा। इसमें 10 फीसदी अंतरिम एरियर के काट लिया जाएगा, जिसे पिछले साल दीपावली से पहले ही दिया जा चुका है। जूनियर कमीशन अधिकारियों और 24 से लेकर 40 तक की रैंक के अन्य अधिकारियों की सैलरी बढ़ाए जाने का सुझाव भी था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। वहीँ पेंशन ओ लेकर भी विकलांगता पेंशन की मांग सैन्यबलों की तरफ से की गई थी।

हालांकि अभी पेंशन साईट कई मुद्दों पर बात नहीं बन पायी हैं। उनपर लगातार बातचीत कर सहमती बनाने की कोशिश की जा रही है। सैन्यबल कर्मियों की मांग को मानते हुए मोदी सरकार ने विकलांगता पेंशन की पुरानी व्यवस्था के साथ बने रहने का फैसला किया है। आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग में विकलांगता पेंशन के लिए स्लैब आधारित व्यवस्था की गई थी, जिसका सैन्य बलों ने भारी विरोध किया। वहीँ अब सैन्यबलों के लिय फिलहाल एक खुशखबरी है। इन्हें वेतन के साथ एरियर भी मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version