नई दिल्लीः अमरीका ने ईरान में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले तेहरान परमाणु कार्यक्रम पर फिर से प्रतिबंध नहीं लगाने का निर्णय लिया है। ओबामा प्रशासन के साथ हुये ईरान के समझौते पर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की आलोचना के बावजूद ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर फिर से प्रतिबंध नहीं लगाने का निर्णय किया गया है।
परमाणु कार्यक्रम संबंधी प्रतिबंधों में दी गई छूट जारी रखने का भी फैसला किया गया है लेकिन अमरीकी वित्त मंत्रालय ने इरानी रक्षा विभाग के अधिकारियों को दण्डित करने के नये कदम उठाये हैं।
प्रतिबंधों को फिर से नहीं लगाने का फैसला ऐसे समय में आया जब दो दिन बाद ही ईरान में चुनाव होने हैं। अमरीका के इस फैसले से राष्ट्रपति हसन रोहानी का पलड़ा मजबूत हो सकता है जो फिर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।
अमरीकी वित्त मंत्रालय ने इरानी रक्षा विभाग के अधिकारियों को दण्डित करने के नये कदम उठाये हैं। प्रतिबंधों को फिर से नहीं लगाने का फैसला ऐसे समय में आया जब दो दिन बाद ही ईरान में चुनाव होने हैं। अमरीका के इस फैसले से राष्ट्रपति हसन रोहानी का पलड़ा मजबूत हो सकता है जो फिर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।