पणजी: दक्षिण गोवा के कुर्चोरम में फुट ओवर ब्रिज के टूटने से 50 लोगों के नदी में गिरने की खबर है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। सान्वोडेम नदी पर बना यह पुल काफी पुराना था। बताया जाता है कि इस पुल का निर्माण पुर्तगालियों ने कराया था। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब खुदकुशी की कोशिश कर रहे एक युवक को बचाने के लिए फायर डिपार्टमेंट और इमरजेंसी सेवा के अधिकारी पुल पर मौजूद थे।
रेस्क्यू में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पुल पर करीब 50 लोग मौजूद थे। पुल टूटने पर सभी लोग नदी में गिर गए। कुछ लोग तैरकर किनारे तक आ गए जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।