काबुल: काबुल में भारतीय दूताबास के पास हुए आतंकी हमले की इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने जिम्मेदारी ले ली है। यहाँ आतंकी हमला बुधवार को हुआ था। जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गयी थी। वहीँ घटना की पीएम नरेन्द्र मोदी और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने निंदा की है।
आतंक की आग में जल रहे अफगानिस्तान को एकबार फिर से गहरा जख्म लगा है। राजधानी काबुल में बुधवार को फिदायीन हमलें में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान चली गयी थी। वहीँ घटना के कुछ ही घंटों बाद हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ले ली है। काबुल में भारतीय दूतावास के पास हुए शक्तिशाली बम विस्फोट की कह्तार्नक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने जिम्मेदारी ले ली है। यह आत्मघाती कार बम धमाका भारतीय दूतावास से कुछ दूरी पर ही हुआ।
इस धमाके के कारण दूतावास की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। वहीँ धमाके के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और सुषमा स्वराज ने हमले की कड़ी निंदा की है। हालाँकि अभी तक इस हमले में भारतीय दूतावास में किसी नुकसान की जानकारी नहीं लगी है। सूत्रों की माने तो आतंकी हमला भारतीय दूतावास को टारगेट कर के नहीं किया गया था। वहीँ हमले के बाद विदेश मंत्रालय काबुल स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए हुए हैं। बतादें कि इस आतंकी हमले में 80 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि लगभग 350 लोग घायल हुए हैं।