मुम्बई : कलर्स टीवी के चर्चित रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन की शूटिंग स्‍पेन में शुरू हो चुकी है| वैसे तो इस शो में आपको सेलिब्रिटी प्रतियोगी काफी स्‍टंट करते और मेहनत करते नजर आएंगे लेकिन शो की शूटिंग से पहले ही यह सेलिब्रिटी प्रतिभागी काफी मस्तिभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं| शो की महिला कंटेस्‍टेंट्स में तो जैसे स्‍टाइलिश अवतारों की होड़ सी शुरू हो गई है| इस शो में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस निया शर्मा ने स्‍पेन में अपनी मस्‍ती के कई फोटो शेयर किए हैं| तो वहीं ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन में नजर आ चुकी लोपा मुद्रा भी अपने बिकनी अवतार के फोटो फैन्‍स के साथ शेयर कर रही हैं| मोनिका डोबरे और शिबानी दांडेकर स्पेन के एक लोकल पब में सेक्सी डांस कर रहे है| सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की बहू हिना खान भी यहां काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं|

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version