श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को लेकर एक खुलासे में पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से फंड लेने के आरोपों की जांच अब एनआईए करेगी। घाटी में विध्वंसक गतिविधियों में कथित संलिप्तता और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद से फंड प्राप्त करने के आरोप में सैयद अली शाह गिलानी समेत कश्मीर के कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की है।

घाटी में सेना पर पत्थरबाजी करवाने से लेकर अमन और शान्ति के लिए ख़तरा बने अलगाववादियों के खिलाफ हुए एक बड़े खुलासे के बॉस देश की जाँच एजेंसी एनआईए ने प्रारंभिक जांच की (पीआई ) दज कर ली है। हल ही में एक चेन्नल के स्टिंग आपरेशन में अलगाववादी नेता नईम खान ने याक कबूल किया था कि कश्मीर में पत्थरबाजी समेत घाटी को अशांत करने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों से धन प्राप्त होता है।

नईम के स्टिंग आपरेशन के बाद से ही अलगाववादी नेताओं के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी थी। जिसके बाद एनआईए ने इस सम्बन्ध में कई लोगों पर पीआई दर्ज की है। एएनआई ने जिन लोगों पर पीआई दर्ज की है उनमें नईम खान, फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’ और तहरीक ए हुर्रियत के गाजी जावेद बाबा जैसे अलगाववादी नेता शामिल हैं। एनआईए के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अलगाववादी सुरक्षा बलों पर पथराव करने, जन सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और स्कूलों एवं अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में आग लगाने समेत कश्मीर घाटी में विध्वंसक गतिविधियां करने के लिए पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद से फंड प्राप्त कर रहे थे।

बतादें कि अभी हाल ही में एक चेनल के स्टिंग आपरेशन में अलगाववादी नेता नईम ने यह कबूला है कि कश्मीर को अशांत करने के लिए पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों से फंडिंग होती है। नईम के इस कबूल नामे के बाद से ही अलगाववादी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज  कर प्रारम्भिक जाँच शुरू की गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version