अक्सर लोगों को लगता है कि चोरी-चुपके गूगल पर हम कुछ भी सर्च करे और देखे किसी को पता नही चलता है।
लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो आप गलत है क्योंकि भले ही आप गूगल पर कुछ भी सर्च करने के बाद हिट्री डिलीट कर देते हो लेकिन गूगल ने अपने प्राइवेसी और टर्म्स में ये साफ लिखा है कि आपकी सर्च हिस्ट्री गूगल कई वेबपेजेज पर भेज देगा जिससे कि आपको उस कंटेंट से सम्बंधित कई एड दिखाये जा सके है।
इतना ही नहीं आपके द्वारा सर्च किये गए किसी पेज पर वही एड दिखाई देते है जिससे रिलेटेड आपने पहले कभी सर्च किया हो।
आज हम आपको बताएँगे कि कैसे गूगल पर कुछ चीज़े सर्च करने से आपकी प्राइवेसी को खतरा रहता है।
अधिकतर कई लोग अकेले में गूगल पर पोर्न मूवीज के मजे लेते हुए नज़र आते है। लेकिन वो ये नहीं जानते है कि गूगल आपकी हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए है और आप क्या देखते है, कैसे कंटेंट पसंद करते है इस सब की जानकरी गूगल के पास रहती है।
सायबर एक्सपर्ट का कहना है कि आप गलती से भी गूगल पर पोर्न नहीं देखे।
अगर आप दखते है तो आपको कई तरह के खतरे हो सकते है। जैसे आप गूगल पर पोर्न मूवीज सर्च करते है तो हिस्ट्री डिलीट करने के बाद भी कई वेबसाइट इसकी जानकारी अपने पास सेव करके रख लेती है। ऐसे में जब भी आप अपनी स्क्रीन पर कोई नार्मल सी चीज़ भी सर्च करेंगे तो आपको एडल्ट एड दिखाई देंगे।
इतना ही नहीं ये आपकी प्राइवेसी और इमेज दोनों के लिए खतरा है।
क्योंकि गूगल पर पोर्न मूवीज सर्च करने के बाद आपको कई तरह के ऐसे एड दिखाई देने लगते है जो आप सब के सामने नहीं देख सकते है। हालाँकि इस समस्या से बचने के लिए आप जहाँ तक हो सके अपने गूगल अकाउंट से पोर्न सर्च ही न करे। लेकिन अगर करते भी है तो सबसे पहले सिस्टम पर एड ब्लॉकर को एक्टिव कर दे। इससे आपको एडल्ट एड दिखाई ही नहीं देंगे। वैसे इस प्रॉब्लम से बचने का एक और तरीका है ऐसी साइट्स सर्च करने के लिए प्राइवेट ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करे तो अच्छा है।