बेड़ो: बेड़ो थाना के कादोजोरा गांव में एक 13 वषीर्या नाबालिक बच्ची के साथ गांव के ही तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कादोजोरा गांव में मंगलवार की रात्रि में शादी के बाद सरात पार्टी में नाच गान के दौरान रात्रि में आरोपी युवक कपिल मुडा ने जबरदस्ती बाल पकड़ कर पीड़िता को शादी समारोह स्थल से दूर खेत में ले गया। जहां उसके साथ पहुंचे दो अन्य युवक लंगरू मुंडा उर्फ मनोज मुंडा व ईश्वर मुंडा ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया।

जिसकी जानकारी परिजनों को हुई। जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर तेतरू उरांव व थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल रांची भेज दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बालिग हैं। साथ ही इस घटना को लेकर परिजनों द्वारा बेड़ो थाना में नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं पुलिस ने इन आरोपियों को कांड संख्या 31/17 दिनांक 10-5-17 भादवि 366,पोक्सो 4/6 व 376 डी के तहत मामला दर्ज किया है। गुरूवार को उन्हें जेल भेजा जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version