खूंटी: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के हार्डकोर नक्सली पारसनाथ गोप उर्फ वीरबल गोप को रनिया थाना के कोटांगेर जंगल से गिरफ्तार कर लिया। सरकार ने पारसनाथ पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी है। प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का होर्डकोर उग्रवादी पारसनाथ इन दिनों कोटांगेर के जंगल में रह रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद तोरपा के एसडीपीओ नाजीर अख्तर, सीआरपीएफ 94 बटालियन के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार और रनिया थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जंगल में छापामारी कर पारसनाथ को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी के अनुसार पारसनाथ ने पुलिस को बताया कि वह वह राजकमल गोप के साथ 2007 में पीएलएफआइ में शामिल हुआ था। राजकमल की गिरफ्तारी के बाद वह दिनेश गोप के साथ काम करने लगा। एसपी ने बताया कि कर्रा थाना के रोलागुटू गांव के पास सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार पर फायरिंग, लापुंग थाना क्षेत्र में उग्रवादी घटना को अंजाम देने, लापुंग के देवगांव में बिहारी गोप की हत्या करने, ईश्वर गोप की गोली मारकर हत्या, हुटार जंगल में मोटरसाइकिल की लूट सहित कई अन्य मामलों में पारसनाथ शामिल था। टीम में हवलदार सुशील, सोमरा, जितेंद्र, सतीश, राज रोशन, निसार, योगेंद्र, केके बेरा, अजय आदि शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version