नोएडा: उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को हिला कर रख देने वाले ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में महिलाओं के साथ हुई लूट-पाट और रेप के मामले में हर दिना नया मोड़ आ रहा है। बीते दिन पीड़ित महिलाओं ने कहा कि इस घटना में उनके पड़ोसियों का हाथ है, लेकिन इसके एक दिन बाद ही शुक्रवार को महिलाओं ने अपना बयान बदल दिया।

घटना के लिए पड़ोसियों को जिम्मेदार बताने वाली पीड़ित महिलाओं का कहाना है कि उन्होंने बदहवासी की हालत में पड़ोसियों पर आरोप लगाए थे। मामले में पीड़ित महिलाओं के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मामले में पुलिस ने शाह आलम,नसीर और मुन्ना नाम के संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित महिलाओं ने गुरुवार को मीडिया के सामने शाह आलम और नसीर समेत पांच लोगों पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद तीन को हिरासत मे लिया गया था।

क्या है मामला

दरअसल ग्रेटर नोएडा के पास जेवर से बुलंदशहर जा रहे कार सवार परिवार के साथ देर रात बंधक बनाकर लूटपाट, और गैंग रेप की कोशिश के बाद एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। वारदात के दौरान पीड़िता परिवार अस्पताल में भर्ती एक महिला को देखने जा रहे थे, जिनकी डिलिवरी होने वाली थी।

पीड़ित परिवार अपने परिवार की महिला को देखने बुलंदशहर जा रहा था, लेकिन रामनेर के पास इनका सामना बदमाशों से हो गया। मामले की गंभिरता को समझते हुए योगी सकार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जांच के लिए यूपी एसटीएफ को भी शामिल किया है। खबरों के अनुसार इस जांच प्रक्रिया में यूपी पुलिस को 6 अधिकारियों की एक टीम का सहयोग मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version