नयी दिल्ली/रांची: राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिये। सोनम कपूर को नीरजा फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया। वहीं, डायरेक्टर के. विश्वनाथ को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, झारखंड को स्पेशल मेंशन अवार्ड और उत्तरप्रदेश को बेस्ट फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड से नवाजा गया। अक्षय कुमार को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में यह अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि उन्हें मूवी ‘रुस्तम’ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी ‘रुस्तम’ में अक्षय ने नेवी आॅफिसर रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था। फिल्म 1959 के मशहूर नानावटी मर्डर केस पर बनी है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 2016 में झारखंड को स्पेशल मेंशन अवार्ड मिला है। राज्य को यह अवार्ड फिल्म प्रोत्साहन नीति लागू करने तथा राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने के प्रयास को लेकर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्णय लिये हैं। इस कड़ी में पतरातू में फिल्म सिटी के निर्माण का भी प्रस्ताव है। राज्य सरकार ने राज्य में फिल्म निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी भी गठित की है, जो राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार को सुझाव देती है।
यह फिल्मकारों को अनुदान देने की भी अनुशंसा करती है।
नेशनल अवॉर्ड किसको क्या मिला?
बेस्ट एक्ट्रेस : सुरभि लक्ष्मी। उन्हें मलयालम फिल्म मिन्नामीनुनगु के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।
बेस्ट फीचर फिल्म : मराठी फिल्म कासव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जायरा वसीम (दंगल)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट : शिवाय
सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म : पिंक
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म: नागेश कुकुनूर की धनक को।
बेस्ट बंगाली फिल्म: बिसर्जन
बेस्ट मराठी फिल्म: दशक्रिया
बेस्ट कन्नड़ फिल्म: रिजर्वेशन
बेस्ट डायरेक्टर: वेंटिलेटर फिल्म के लिए राजेश मापुस्कर
बेस्ट तमिल फिल्म: जोकर
बेस्ट गुजराती फिल्म: रॉन्ग साइड राजू
स्पेशल मेंशन: मुक्ति भवन के लिए आदिल हसन
ज्यूरी अवॉर्ड: मोहनलाल
बेस्ट एन्वायरन्मेंटल फिल्म: द टाइगर हू क्रॉस्ड द लाइन
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: इमाम चक्रवर्ती
स्पेशल अवॉर्ड : द आई आॅफ द डार्कनेस