रांची: झाविमो द्वारा 18 मई को आहूत राज्यव्यापी चक्का जाम को सफल बनाने के लिए महानगर झाविमो ने वाहन मालिकों से अपील की है। केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में महानगर झाविमो के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के विभिन्न वाहन आॅनर एसोसिएशन एवं प्रतिष्ठान मालिकों से मिलकर 18 मई को चक्का जाम के समर्थन के लिए बाबूलाल मरांडी द्वारा लिखित पत्र सौंपकर 18 मई को वाहन नहीं चलाने की अपील की है। राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि आंदोलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। जगह-जगह कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी द्वारा लिखित चिठ्ठी देकर लोगों से चक्का जाम को सफल बनाने की अपील कर रहें है। उन्होंने राज्य एवं शहर के आम जनता, व्यवसायियों से चक्का जाम को समर्थन देने की अपील की। चक्का जाम में सहयोग मांगने वालों में उत्तम यादव, मुजीब कुरैशी, जीतेंद्र वर्मा, दीपू गाड़ी, कमलेश यादव, नजीबुल्लाह खान, राम मनोज साहू, विनोद ठाकुर और नीरज सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
Related Posts
Add A Comment