स्पेन के सुप्रीम कोर्ट ने टैक्स चोरी के मामले में फुटबाल स्टार लियोनेल मेस्सी की 21 महीने की जेल और 20 लाख 25 हजार डालर जुर्माने की सजा बरकरार रखी है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर मेस्सी और उनके पिता जार्ज होरासियो मेस्सी को जुलाई 2016 में करीब 40 लाख यूरो कर बचाने के लिए बेलिजे, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड और उरूग्वे की कंपनियों के इस्तेमाल का दोषी पाया गया था।

यह टैक्स 2007-09 के दौरान मेस्सी को तस्वीरों के इस्तेमाल से होने वाली कमाई पर लगाया गया था। मेस्सी और उसके पिता को 21 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है लेकिन यह सजा निलंबित हो सकती है क्योंकि स्पेन में पहले गैर हिंसक अपराधों में दो साल से कम की सजा होने पर माफ हो जाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version