व्‍यक्‍ति के जीवन में ऐसा भी समय आता है जब वह अपने को सर्वाधिक परेशान पाता है। कुंडली में शनि की साढ़ेसाती के वक्‍त भी व्‍यक्‍ति जीवन में इसी तरह के कठिनतम समय को भोगता है। साढ़ेसाती के दौरान व्‍यक्‍ति हर स्‍तर पर खुद को परेशान पाता है। कोई काम नहीं बनता। रुपयों की तंगी रहती है। ऐसे में यदि साढ़ेसाती कष्‍टकारी हो रही है तो व्‍यक्‍ति को शनि को शांत करने के उपाय करने चाहिए। हालांकि शनि के उपाय करने से पहले किसी विशेषज्ञ से यह अवश्य पता करा लें कि कुंडली में शनि की दशा, स्थान, भाव की स्‍थिति क्‍या है। कुछ उपाय जो साढ़ेसाती में जारी परेशानी से दिला सकते हैं राहत।

1. सुन्दरकाण्ड या हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करना चाहिए।

2. काले घोड़े के नाल की अंगूठी या नाव के कील की अंगूठी पहनना भी साढ़ेसाती से जारी कष्‍ट में राहत देता है।

3. शनिवार का व्रत और शनिवार को दान भी शनि साढ़ेसाती में शांति देता है।

4. शनि से जुड़ी वस्तुएं काली उड़द की दाल, तिल, लौह और काले कपड़े का दान करना चाहिए।

5. शनि शांति के लिए शनि दोष शांति यत्र भी लाभदायक साबित हो सकता है।

6. शनिवार को प्रात: काल पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करने से भी शनि पीड़ा कम होती है

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version