बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। दरअसल, जल्द ही उनकी फिल्म ‘डियर माया’ रिलीज होने वाली है। अपनी फिल्म को लेकर मनीषा काफी एक्साइटेड हैं। मनीषा का कहना है कि वो अब फिल्मों पर पूरा फोकस करना चाहती हैं।

हाल ही में मीडिया ने मनीषा से जब पूछा गया कि क्या वो दोबारा शादी या रिलेशन में आना चाहती हैं? तो मनीशा ने कहा कि अब वो दोबारा शादी के लिए तैयार नहीं है। मनीषा का कहना है कि वो कैंसर के बाद जिंदगी में काफी आगे बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि जब वो कैंसर से पीडित थीं तब उन्होंने काफी चीजें महसूस की। इसलिए अब वो जिंदगी में किसी का भी सहारा नहीं चाहतीं। वो अब नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहती हैं।

मनीषा ने ये भी बताया कि अब उनकी जिंदगी की प्रॉयोरिटी अब काफी बदल चुकी हैं। इसके साथ मनीषा ने ये भी बताया कि वो संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं। मनीषा ने कहा कि उन्हे खुशी है कि आज भी दिवाकर बनर्जी जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

बता दें कि मनीषा ने खुद से 6 साल छोटे उद्योगपति सम्राट दहल से साल 2010 में शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीषा ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वो उनके साथ अच्चा बर्ताव नहीं करते थे। उसके बाद दोनों ने साल 2012 में तलाक ले लिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version