रातू: रातू चट्टी स्थित नारायण साव के अपार्टमेंट में रह कर ट्रेनिंग ले रही सरायकेला जिले के इचागढ़ चिपरी निवासी बीरू साव की पुत्री 19 वर्षीया किरण ने सोमवार की रात पांच मंजिली छत से कूद आत्महत्या कर ली। किरण जेडीए नर्सिंग की छात्रा थी। वह यहां 27 फरवरी को आयी थी। अपार्टमेंट को छह महीने पूर्व आइएल एंड एफएस ने दो लाख के माहवार किराये पर लिया है। इस ट्रेनिंग सेंटर में कौशल विकास योजना के तहत चयनित 86 छात्राओं को नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। वार्डन सीता देवी व गार्ड कुंती देवी की टेलीफोनिक सूचना पर मंगलवार की सुबह छह बजे पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। इस दौरान मृतका के तकिया के नीचे सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर ट्रेनिंग प्रभारी मो सलीम ने रातू थाने में सनहा दर्ज कराया है।
वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर फिंगर प्रिंट दस्ते ने घटनास्थल का दौरा कर पड़ताल की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
नर्सिंग की छात्रा ने अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले से कूद कर दी जान
Previous Articleहाइवा से कोयला डाला और आग लगा दी भीखन ने
Next Article प्लेसमेंट एजेंसियों के लिए सख्त कानून: रघुवर दास