पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने दुष्प्रचार करते हुए कहा कि यह कहना गलत है कि पाकिस्तान को हेग की अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस में हार गया है। उन्होंने कहा कि आईसीजे ने सिर्फ जाधव की काउंसलर एक्सेस देने का आदेश नहीं दिया है।
अजीज ने कहा कि कुछ दिनों पहले समय की कमी थी और हम अगली बार अपनी लीगल टीम को और मजबूत करेंगे। सरताज अजीज ने यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पाकिस्तान सरकार ने जिस तरीके से मामले से निपटने के लिए उसकी विशेषज्ञों और विपक्ष के नेताओं द्वारा की जा रही आलोचना के बीच की है। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर मामले में अंतिम फैसला सुनाए जाने तक 18 मई को रोक लगा दी थी। जाधव को पाकिस्तान जासूस मानता है।
संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च न्यायिक निकाय ने पाकिस्तान से इस बात को सुनिश्चित करने के लिए वो सारे कदम उठाने को कहा था कि जाधव को तब तक फांसी नहीं दी जाए जब तक कि वह इस मुद्दे पर अपना अंतिम फैसला नहीं सुना देता।