इस्लामाबाद: पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि धमाका क्वेटा से 50 किलोमीटर दूर मस्टुंग शहर में हुआ। एक टीवी फुटेज में घटनास्थल के पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन को दिखाया गया है।
संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर हैदरी ने संवाद समिति रायटर को बताया कि धमाके के १कुछ देर बाद उन्हें विश्वास हुआ कि उन्हें निशाना बनाया गया है और धमाके में उन्हें हल्की चोटें आयी है। उन्होंने टेलीफोन पर बताया कि धमाके के वक्त उनका काफिला मस्टुंग की ओर जा रहा था।