कोलंबो: अपने दो दिनों के श्रीलंका दौरे के क्रम में पीएम मोदी आज शुक्रवार को बौद्ध धर्म के सबसे बडे पर्व वैशाख दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने भारत को बुद्ध की धरती करार देते हुए कहा कि भारत शांति का हिमायती है।

पीएम ने इस दौरान इशारों ही इशारों में पाकिस्तान को आतंकवाद और हिंसा के लिए जिम्मेदार भी ठहराया। पीएम ने कहा कि बुद्ध द्वारा दिए गया शांति का संदेश ही दुनियाभर में फैल रही हिंसा का जवाब है।

इसके अलावा पीएम ने भारत-श्रीलंका आने-जाने वाले लोगों के लिए खास सौगात का ऐलान करते हुए कहा कि अगस्त महीने से कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी।

पीएम ने कहा कि अगस्त से एयर इंडिया कोलंबों और वाराणसी के बीच सीधी फ्लाइट सेवा मुहैया कराएगी, जिससे श्रीलंका के लोगों को बुद्ध की धरती तक पहुंचने में और भी आसानी होगी। मोदी ने आगे कहा कि इस सेवा से मेरे तमिल भाईयों-बहनों को भी काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जाना में आसानी होगी।

आपको बता दें कि पीएम ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने स पहले से इस दौरे को ऐतिहासिक दौरा करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बेहत संबंधों का नतीजा है यह दौरा, इसके बाद पीएम ने यहां अपने भाषण में भी भारत-श्रीलंका संबंधों के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि बुद्ध के समय से ही दोनों देशों के बीच अच्छी दोस्ती रही है। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र सौभाग्यशाली है कि उसने दुनिया को बुद्ध और उनके उपदेश जैसे अमूल्य उपहार दिये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version