श्रीनगर:  जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को तीन आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए और कहा कि ये तीनों कश्मीरी सैन्य अधिकारी उमर फैयाज की हत्या के लिए दोषी हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादियों के संबंध हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से हैं।

पोस्टरों में जिन तीन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं उनके नाम गयास-उल-इस्लाम, इशफाक अहमद थोकर और अब्बास अहमद भट हैं। सभी स्थानीय आतंकवादी दक्षिणी कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने 22 वर्षीय लेफ्टिनेंट को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। फैयाज अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version