श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में प्रदर्शनकारी छात्रों ने मंगलवार को एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई की और उसकी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र सड़क पर उतरे और पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपने पत्थरबाज साथियों की रिहाई की मांग करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव किया।

प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इस दौरान सादे लिबास में जा रहे एक पुलिसकर्मी को प्रदर्शनकारी छात्रों ने रोक लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई की और बाद में उसकी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version