बोकारो/गुमला: झारखंड के दो जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के काशीडीह और कैयाटांड़ के बीच के इलाके में 26 बटालियन सीआरपीएफ एवं नक्सलियों के बीच मंगलवार को सुबह 7.50 बजे मुठभेड़ हुई। गोमिया-धनावाद रेल मंडल अंतर्गत डुमरी बिहार-दनिया स्टेशन के बीच कासीटांड़ के पास नक्सलियों ने रेल लाइन के किनारे दर्जनों आइडी ब्लास्ट किया। हालांकि इससे रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। नक्सली कार्रवाई के कारण आठ घंटा तक गोमो-बरकाकाना रेल खंड पर रेल परिचालन ठप रहा। एक घंटे तक पुलिस और नकसलियों के बीच मुठभेड़ चली। नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच करीब 300 राउंड गोलियां चलीं। रेलवे पटरी के किनारे एक सौ पचास मीटर तक 31 आइडी बम विस्फोट किया गया। दो जिंदा प्रेशर बम भी सुरक्षा बलों ने बरामद किये। पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था। सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोट लगी है। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।

गोली और आइडी बम बरामद
घाघरा इलाके में भाकपा माओवादी और गुमला पुलिस के बीच मंगलवार की सुबह मुठभेड़ हुई। तीन घंटे तक पुलिस और माओवादी आमने-सामने थे। इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली पीछे हट गये। गोलीबारी बंद होने के बाद मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने काफी संख्या में पिठू और नक्सली उपयोग के कई सामान बरामद किया है। पुलिस घाघरा के विमरला इलाके में जमी हुई है और सर्च अभियान चला रही है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी चंदन कुमार झा और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घाघरा पहुंचे। सूचना है कि माओवादी अभी भी विमरला इलाके में हैं। दोबारा मुठभेड़ की स्थिति बन सकती है। मुठभेड़ स्थल पर कोबरा और जिला पुलिस के जवान तैनात हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version