मधुबनी के जयनगर में बुधवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में कुख्यात रंजीत डॉन को मार गिराया। घटना सुबह 3:30 में जयनगर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव में एक ईंट भठ्ठा के निकट हुई । पुलिस को गिरफ्तार बाला मिश्रा से उसकी जानकारी मिली थी। उसी इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मृतक के पास से दो कार्बाइन और गोलियां भी बरामद की गई हैं। बाइक भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल खजौली में पेट्रोल पंप लूट सहित अन्य वारदातों में किया गया था। हाल के दिनों में उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था। रंजीत पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित था । उसने बीते 5 माह में जयनगर में हत्या, स्वर्ण व्यवसायी और पेट्रोल पंप पर लूट को उसने अंजाम दिया था।
वह साल 2015 के दिसंबर माह में ईंट व्यवसायी नन्द कुमार यादव की हत्या, गत फ़रवरी माह में पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम झा उर्फ सतन पर जयनगर बाजार में हुए हमले के क्रम में एक स्थानीय दर्ज़ी मो.आलम खान की हत्या का आरोपित है।
मालूम हो कि उसका एक साथी बाला मिश्रा मंगलवार को ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया था। वह सभी मामलों में रंजीत के साथ आरोपी था।उस पर भी 5 हजार का ईनाम था।